लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर भर्ती चल रही उन्नाव रेप पीड़िता व वकील के स्वास्थ में दिन भर उतार चढ़ाव चलता रहा। डाक्टरों ने कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से हटा कर आक्सीजन पर रखा गया, लेकिन रिस्पॉस न मिलने पर वापस वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। उधर बीती रात वकील के पिता का ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण मेडिसिन विभाग में भर्ती करके इलाज किया गया। सेंटर में आज भी चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। दिन भर रेप पीड़िता को एअरलिफ्ट करा कर बड़े चिकित्सा संस्थान में शिफ्ट करने की चर्चा बनी रही, लेकिन केजीएमयू प्रशासन का कहना था कि उनके पास लिखित में कोई आदेश नही आया है।
उन्नाव रेप पीडि़ता के स्वास्थ में अभी कोई खास सुधार नहीं देखा जा रहा है। वह अभी बेहोश ही है आैर वेंटिलेटर भी भर्ती चल रही है। यही हाल वकील का भी है। दोनों को डाक्टर वेंटिलेटर से बारी- बारी से कुछ समय के लिए हटा कर आक्सीजन रखते है कि उनका शरीर खुद कितना रिस्पॉस दे रहा है। डाक्टरों का मानना है कि अगर आक्सीजन पर दोनों आ जाते है तो तेजी से रिकवरी हो सकती है, परन्तु आक्सीजन पर ज्यादातर देर तक रेप पीड़िता व वकील नहीं रूक पाते है। ऐसे में डाक्टर उन्हें वापस वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर देते है।
उधर बीती रात वेंटिलेटर पर भर्ती चल रहे वकील के पिता की अचानक तबियत बिगड़ गयी। डाक्टरों ने तत्काल जांच कर इलाज किया। डाक्टरों के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के साथ ही तनाव में भी होने के कारण तबियत बिगड़ गयी। उधर दिन भर ट्रामा सेंटर पुलिस सुरक्षा के दायरे में रहा। बिना पास के किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया गया। केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी ने बताया कि रेप पीड़िता व वकील को डाक्टरों की देखरेख में कुछ देर के लिए आक्सीजन रखा गया, लेकिन कोई खास रिस्पॉस न मिलने पर दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.