लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं, कर्तव्यनिष्ठा और संस्थान के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मियों एवं सहयोगी कर्मचारियों को “अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संजय गांधी पीजीआई की टीम भावना, गुणवत्ता आधारित कार्यसंस्कृति और समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक है।
“अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस” प्राप्त करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी
इस अवसर पर कुल 33 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें—
सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेनू मिश्रा, श्री माता प्रसाद पाल, श्री एस.पी. यादव, श्री राजेन्द्र कुमार शरश्र
वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती ज्योति भारती नर्सिंग अधिकारी सुश्री ट्विंकल वर्मा मुख्य तकनीकी अधिकारी टी.एस. नेगी, देव रंजन मुखर्जी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्रीमती अंशु माला वर्मा, तकनीकी अधिकारी (परफ्यूजन) संदीप कुमार तकनीकी अधिकारी राम कुमार पाल डाटा एंट्री सहायक (आउटसोर्स) सुश्री शिवानी पाल, अंकित यादव, अनुज सिंह डाइटिशियन (आउटसोर्स) श्रीमती आकांक्षा वर्मा ,पेशेंट हेल्पर (आउटसोर्स) अंकुर कुमार, श्रीमती अंजू सिंह ,सफाई कर्मचारी (आउटसोर्स) राम किशुन अस्पताल परिचारक ग्रेड–I श्रीमती दुर्गेश कुमारी, रामफेर ,कार्यालय परिचारक ग्रेड–I लल्लन, वरिष्ठ माली रामेश्वर,वरिष्ठ फोटोग्राफर किशोर चन्द्र शर्मा संस्थान प्रशासन ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को SGPGIMS की उपलब्धियों का वास्तविक आधार बताया।
SGPGIMS के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा रहा। वर्ष 2025 में SGPGIMS ने शैक्षणिक गुणवत्ता, चिकित्सा सेवाओं, मानव संसाधन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। दो जनवरी 2025 को SGPGIMS को NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्रदान किया गया। साथ ही NIRF रैंकिंग में संस्थान ने देशभर में 5वाँ स्थान प्राप्त किया।
संस्थान द्वारा 220 नए फैकल्टी पद 98 बैकलॉग फैकल्टी पद के लिए 24 जनवरी 2026 को विज्ञापन जारी किया गया।
इसके अतिरिक्त 1479 नॉन-फैकल्टी पदों (नर्सिंग ऑफिसर, OT असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, स्टोरकीपर आदि) पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
एंडोक्राइन मेडिसिन, डायबिटिक रेटिनोपैथी, डायबिटिक नेफ्रोपैथी, फैटी लिवर और मोटापे के इलाज के लिए एडवांस्ड डायबिटिक सेंटर की स्थापना की गई। पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी, हेड एंड नेक सर्जरी, इंफेक्शियस डिजीज, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी, टेलीमेडिसिन एवं डिजिटल हेल्थ, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी जैसे 8 नए विभाग शुरू किए गए
पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी सहित कई नई यूनिट्स शुरू की गईं। इनका भवन निर्माण पाँचवीं मंज़िल तक पूर्ण हो चुका है।
डिजिटल पैथोलॉजी, गामा नाइफ रेडियोसर्जरी, नया ओ पी डी कॉम्प्लेक्स, मल्टी-लेवल पार्किंग, फैकल्टी आवास, रेजिडेंट हॉस्टल और 1000 बेड की “रेन बसेरा” जैसी परियोजनाएँ तेज़ी से प्रगति पर हैं।
“अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस” से सम्मानित कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण के साथ SGPGIMS वर्ष 2025 में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित कर चुका है। वर्ष 2026 में संस्थान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उभरने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा ।















