गृह विभाग के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

न्यूज । 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमित कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर, गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त “ उत्कृष्ट सेवा पदक” से सम्मानित किया गया। सम्मानित सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय और अत्यंत गौरवशाली क्षण रहा। मुझे गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त “उत्कृष्ट सेवा पदक” से सम्मानित किया गया है।
यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मुझे यह सम्मान डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), पी.ए.सी., उत्तर प्रदेश के कर-कमलों द्वारा प्राप्त हुआ है।
यह पदक केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा में समर्पित मेरे वर्षों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और अटूट निष्ठा का प्रतीक है। माँ भारती की सेवा का यह अवसर मिलना ही मेरे जीवन की सार्थकता है।

उन्होंने कहा मैं अपने उच्चाधिकारियों और साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो पायी। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को सम्मान मिलने पर परिजनों और साथियों ने बधाईयों का तांता लग गया।















