डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन लखनऊ की बैठक में समस्याओं पर हुआ मंथन

0
53

लखनऊ। राजधानी के सदस्यों की-2026 की प्रथम “आम बैठक” विज्ञान भवन सभागार” बलरामपुर चिकित्सालय परिसर में आहूत की‌ गई थी।

Advertisement

बैठक में फार्मेसिस्ट संवर्ग के हितों से संम्बधित विषयों एवं तैनाती स्थानों पर आने वाली कठिनाईयों एवं उन कठिनाईयों के स्थाई निराकरण जैसे स्थानीय संवेदनशील विषयों पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में संगठन के सौ से अधिक सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया:-
1- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के अधीन विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत सदस्यों ने अवगत कराया कि संबंधित चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक अथवा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मेसिस्ट संवर्ग पर लेखा परीक्षण के नाम अनावश्यक दबाव रहे हैं,जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है।
2-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के अधीन विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत फार्मेसिस्ट संवर्ग के सदस्यों ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश औषधि वितरण, निगम, नादरगंज से औषधियों एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय वस्तुओं को जनपद की प्रत्येक चिकित्सा इकाईयों तक पहुंचाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है इस कारण से संबंधित फार्मेसिस्ट को अपने स्वयं के निजी व्यय पर औषधियों की आपूर्ति सुनिश्चित करनी पड़ती है।

3- जनपद-लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालयों में फार्मेसिस्ट संवर्ग कार्मिकों की संख्या स्वीकृत नियतन से कम होने पर पर सदस्यों द्वारा भी गम्भीर चिन्ता व्यक्त की गई, फार्मेसिस्ट संवर्ग के कार्मिकों की संख्या स्वीकृत नियतन से कम होने पर तैनात फार्मेसिस्ट पर अनावश्यक कार्य का अत्यधिक दबाव बना रहता है।
आम बैठक में सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा-जनपद-लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी एवं मंत्री कपिल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे साथियों से किसी के द्वारा अनुचित धन उगाहने का कुत्सित प्रयास का विरोध किया जाएगा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के स्तर से होने वाली समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ से भेंट कर संगठन की आपत्तियों एवं कठिनाईयों को अवगत कराया जाएगा।

बैठक में मंत्री कपिल वर्मा ने बताया कि जनपद-लखनऊ के कुल 174 सम्मानित सदस्यों में प्रत्येक का पांच लाख रुपए का सामूहिक दुर्घटना बीमा संघ के व्यय पर कराया गया है, जो कि दिसंबर-2026तक लागू है। कार्यक्रम के उपरान्त “तहरी
सहभोज”में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के विभिन्न सदस्यों भोज ग्रहण किया गया। उक्त बैठक में संघ के सम्मानित पूर्व महामंत्री श्रवण कुमार सचान , पूर्व कोषाध्यक्ष रजत यादव, अविनाश सिंह, पवन शर्मा, रंजीत कुमार गुप्ता, चन्द्रशेखर श्रीवास्तव , डी. एस.पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय आदि अनेकों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Previous articleKgmu के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डा. राजेंद्र प्रसाद को पद्म श्री सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here