अटल बि. वाजपेई चि . rविश्वविद्यालय के नये निदेशक का इंटरव्यू 26 को

0
96
Beautiful young doctor standing with hands folded and assistant doctors in background

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन करने के लिए साक्षात्कार की तारीख निर्धारित कर दी गयी है। 26 नवम्बर को होने वाले साक्षात्कार में देश भर से करीब बारह से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे।

Advertisement

प्रदेश के मेडिकल व पैरामेडिकल कॉलेजों का समय से सत्र शुरू हो सके। शैक्षिक सत्र के अनुसार ही समय पर परीक्षा करा ली जाए। इसके लिए अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। वर्तमान में केजीएमयू में कैंसर सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. संजीव मिश्र अटल चिकित्सा विवि के कुलपति हैं। वह यहां प्रतिनियुक्त पर हैं। उनका कार्यकाल 26 सितंबर 2025 को कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन कुलपति का चयन नहीं हो सका। इस लिए डॉ. संजीव मिश्र का कार्यकाल अगले छह माह या नए कुलपति के चयन होने तक के लिए बढ़ाया गया है।

शुक्रवार को कुलपति के चयन के लिए साक्षात्कार की तारीख घोषित कर दी गयी। 26 नवम्बर को होने वाले साक्षात्कार लेने वाली कमेटी का भी चयन कर लिया गया है। देश भर से बारह से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसमें केजीएमयू, वाराणसी, एम्स समेत दूसरे चिकित्सा संस्थान के डॉक्टर शामिल होंगे।

मौजूदा समय में प्रदेश के करीब 360 नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। अभी तक संस्थान में एक भी नियमित फैकल्टी व कर्मचारी नहीं है। प्रतिनियुक्त व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे विश्वविद्यालय है। कई बैच के नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स की समय पर परीक्षा तक नहीं हो पा रही है। डॉ. संजीव मिश्र तीन वर्ष से अधिक समय से कुलपति पद की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं।

केजीएमयू सर्जिकल आंकोलॉजी विभागाध्यक्ष रहे हैं। डॉ. संजीव मिश्र केजीएमयू से लगभग तेरह साल से अवकाश पर चल रहे हैं। केजीएमयू के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में चार डॉक्टर हैं। प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते है।

Previous articlekgmu : बिना टेंडर, बेच रहे थे निर्माणाधीन भवन की मिट्टी
Next articleरवीना टंडन के साथ इंडियन आइडल का मंच बना रेट्रो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here