PGI को मिला राष्ट्रीय संस्थान न्यूरोट्रॉमा‌ पुरस्कार 2025

0
214

लखनऊ । ‌पीजीआई के न्यूरोसर्जरी विभाग ने वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान न्यूरोट्रॉमा पुरस्कार जीता है। इस वर्ष, न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन 8 से 10 अगस्त गोवा में आयोजित हुआ। लगभग एक दर्जन प्रमुख संस्थानों ने इस पुरस्कार के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।

Advertisement

डॉ. कमलेश सिंह भैसोरा और डॉ. वेद प्रकाश मौर्या ने इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए संजय गांधी पी जी आई की न्यूरोट्रॉमा सेवाओं का प्रतिनिधित्व किया। यह पुरस्कार पीजीआई में न्यूरोट्रॉमा सेवाओं की उत्कृष्ट नैदानिक देखभाल, शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान उपलब्धियों को दर्शाता है। स्कूली बच्चों के लिए सिर की चोट, सड़क सुरक्षा और “सुरक्षित छज्जा-सुरक्षित बच्चा” अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने वाले आउटरीच कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना की गई और न्यूरोसर्जरी विभाग ने देश भर के अन्य संस्थानों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया।

इस सम्मेलन में न्यूरोसर्जरी विभाग की दो रेजिडेंट, डॉ. सृष्टि और डॉ. रूपाली ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार जीता। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. आर.के. धीमन ने न्यूरोसर्जरी विभाग को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी और विभागाध्यक्ष, प्रो. अवधेश जायसवाल और एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख प्रो. अरुण श्रीवास्तव को न्यूरोसर्जरी विभाग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए शुभकामनाएँ दी।

एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 17,000 हो गई है और हर साल लगभग 3,500 से 4,000 सर्जरी की जाती हैं।

Previous articleटीमवर्क का कमाल, नैक ग्रेडिंग में Kgmu A++
Next articleइतने महीनों से लटकी आयुष डाक्टरों की भर्ती होगी अब शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here