काला फीता बांधकर होगा विरोध,डा.अजय नहीं हटेंगे तब तक

0
761

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय लखनऊ में स्टाफ़ नर्स मंजु देवी से अधीक्षक द्वारा की गई अभद्रता के संबंध में राजकीय नर्सेज संघ की शिकायत पर निदेशक प्रबंधक ने चेतावनी पत्र जारी किया अवतरित हुआ।

 

 

 

 

साथ ही जागरूक लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू करने का आग्रह किया, लेकिन आज से यह निर्णय लिया गया कि हक हक अजय शंकर त्रिपाठी का जब तक आंदोलन नहीं हो जाता तब तक हम सभी काले फीटा ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। यहाँ नर्सेज़ बनाम स्नैप का यह प्रकरण ये पूर्व में भी है, जिसमें चिकित्सालय में रुक रहे हैं, लोकबंधु चिकित्सालय के स्नैप, नर्स, टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी इन सभी अभद्रता के शिकार हो गए हैं, इस प्रकार यदि 15 दिनों के अंदर चिकित्सा अधीक्षक के स्थानांतरण का निर्णय नहीं लिया गया है तो आगे लोकबंधु ही नहीं लखनऊ के सभी चिकित्सालयों में इसका विरोध किया जाएगा।

Previous articleKgmu : वर्षों से एक ही जगह तैनात कर्मचारी इधर से उधर
Next articleनयी तकनीक: यह टॉर्च बता देगी कितना हुआ है ब्रेन में डैमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here