..और पीएम की पगड़ी बनाने वाले को मिलेगी मदद

0
708

लखनऊ। ऐशबाग रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहनाने के लिए पगड़ी बनाने वाले पप्पू की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने मदद का हाथ बढ़ाया था। सीएम विवेकाधीन कोष से उसे करीब छह लाख रुपए पहले उपचार के लिए दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सर्वे कराकर पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। बताया जाता है कि जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि मरीज के खाते में दी जाएगी।

Advertisement

बताते चले कि शास्त्रीनगर खजुआ के आनंद प्रकाश उर्फ पप्पू का छोटा कारखाना है। वह पगड़ी बनाता है। उसकी 30 वर्षीय पत्नी रंजिता चार माह से बीमार चल रही है। पहले इधर.उधर इलाज कराया पर फायदा न होने पर हालत गंभीर होने पर उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से केजीएमयू रेफर कर दिया गया। यहां जांच में ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई। पप्पू का कहना है कि डॉक्टरों ने लंबा इलाज करने के लिए कहा है। आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण अब बिना मदद पत्नी का इलाज करवाना उसके लिए संभव नहीं है। पप्पू ने पीएम-सीएम से मदद की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

पप्पू की मदद के लिए जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय से अफसरों की टीम ने केजीएमयू के हिमेटोलॉजी विभाग में सर्वे करके मरीज का जानकारी ली। पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को दी गयी है। डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। बताया जाता है कि उसका आय प्रमाण बन गया है। इसके आधार पर उसका इलाज निशुल्क किया जा सकेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से करीब छह लाख रुपए उसे पहले मिलेंगे। जिससे मरीज का इलाज होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसुपारी सेफ नहीं , हो सकता है कैंसर
Next articleलोक सभा चुनाव : यूपी में अब तक 34 लाख हटे पोस्टर-बैनर, 7,78,735 लाइसेन्सी शस्त्र जमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here