दुनिया के सबसे बुजुर्ग के कुल्हे का प्रत्यारोपण का दावा

0
1173

न्यूज। दिल्ली के एक अस्पताल में 105 वर्षीय एक वृद्ध के कुल्हे का प्रत्यारोपण किया गया है। प्रयारोपण करने वाले डॉक्टर ने दावा किया कि वह इस तरह की सर्जरी कराने वाले दुनियाभर में सबसे अधिक उम्र का व्यक्ति है। डाक्टर पहले ही गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के लिए आवेदन दे चुके हैं। अस्थिरोग विशेषज्ञ कौशल कांत मिश्रा ने हाल ही में यह सर्जरी की है। उन्होंने कहा कि वह पहले ही गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के लिए आवेदन दे चुके हैं।

उन्होंने कहा, ”यह मरीज अपने घर में शौचालय में गिरने के बाद चलने-फिरने में असमर्थ हो गये आैर उन्हें फिर 19 जनवरी को हमारे अस्पताल में लाया गया। उसी दिन उनकी सर्जरी हुई। जब वह चलने फिर से समर्थ हो गये तो उन्हें 22 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।”” मध्य दिल्ली में प्राइमस अस्पताल के अस्थिरोग विभाग के प्रमुख ने कहा कि मरीज गुरबचन सिंह संधू छड़ी की मदद से घूमते-फिरते हैं आैर उनकी शारीरिक चुस्ती-दुरुस्ती से सर्जरी में मदद मिली।

Advertisement

उन्होंने कहा, ”वह अविभाजित पंजाब में भारतीय हिस्से में पैदा हुए थे आैर वह 1971 में सशस्त्र बलों से सुरक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए। 28 मार्च को वह 106 साल के हो जाएंगे। मैंने कुल्हे के प्रतिरोपण से संबंधित दुनियाभर की सर्जरी खंगाल डाली लेकिन मुझे इस ऑपरेशन से गुजरने वाला उनकी उम्र का कोई नहीं मिला।””
मिश्रा ने दावा किया कि वर्तमान विश्वरिकार्ड के अनुसार ब्रिाटिश नागरिक जॉन रांडेल 102 साल की उम्र में कुल्हे का प्रतिरोपण कराने वाले ससबे वृद्ध व्यक्ति थ्

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयूपी बोर्ड परीक्षाएं सात फरवरी से
Next articleव्यवहारिक, संवेदनशील हो नर्सिग क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here