PGI संविदा कर्मियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो अगले से हड़ताल

0
686

लखनऊ। पीजीआई संविदा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो वह अगले माह से कार्य बहिष्कार करके हड़ताल करेंगे। यह निर्णय मंगलवार को संस्थान के संविदा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया।

Advertisement

पीजीआई प्रशासन और सरकार से कोई निर्णय नहीं लेने के बाद अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को पीजीआई के कर्मचारियों ने एडम प्लाजा पर आम सभा की गयी। यह आम सभा संस्थान के संविदा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में की गई। इसमें समस्त यूनियन के पदाधिकारी और समस्त संविदा कर्मचारी मौजूद थे। यूनियन की अध्यक्ष अपराजिता तिवारी ने कहा कि यदि 15 दिन में मांगे पूरी नहीं की गई तो जनवरी के दूसरे सप्ताह से दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

यह कार्य बहिष्कार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान महामंत्री गौरव यादव ने बताया कि समस्त कर्मचारी नेताओं के साथ पीजीआई निदेशक से संस्थान में एक ईएसआई यूनिट की स्थापना की मांग की गई है। इस दौरान कार्यालय मंत्री सोनू शुक्ला, उपाध्यक्ष दिलीप मौर्य, गोपी चंद, आशुतोष गुप्ता, अनूप शर्मा धीरज यादव व समस्त नेता व कर्मचारी मौजूद थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकमलनाथ के बयान का अखिलेश ने किया विरोध
Next articleसातवें वेतनमान नहीं मिलने पर केजीएमयू कर्मचारियों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here