लखनऊ – स्थानांतरण की अंतिम तिथि बीत गयी , बच्चों के एडमिशन हो गए, फीस जमा हो गयी, बच्चे स्कूल जाने लगे, पढ़ाई शुरू हो गयी लेकिन चिकित्सा जगत की रीढ़ कहे जाने वाले फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, डेंटल हाईजेनिस्ट, ecg टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन , एन एम ए आदि अभी भी स्थानांतरण की आशंका में मानसिक रूप से तनाव में हैं । राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया ।
हालांकि मुख्य सचिव ने कहा है कि कार्मिक नीति के विरुद्ध स्थानांतरण नही होंगे और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने माना है कि इस समय सामूहिक स्थानांतरण उचित नहीं । फिर भी महानिदेशालय से आनन-फानन में गलत-सही सूची शासन को अनुमोदन हेतु भेजे जाने से कार्मिकों पर तलवार लटकी हुई है , पैरा मेडिकल कर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं ।
राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि 27 जून को स्वास्थ्य विभाग की विभागीय स्थानांतरण नीति जारी हुई जो केवल पैरा मेडिकल के लिए है , जिसमे 3 वर्ष पर पटल परिवर्तन , 7 वर्ष की सेवा पर जनपद और 10 वर्ष की सेवा पर मंडल बाहर स्थानांतरण के निर्देश है जो कार्मिक के नियमो के विपरीत है । अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित थी जो अब बीत चुकी है लेकिन 2 जुलाई को महानिदेशालय से रातो रात एक लिस्ट शासन को भेज दी गयी ।
जिस महानिदेशालय के पास किसी संवर्ग के स्वीकृत पदों की सूचना तक उपलब्ध नही है , वह एक दिन में पूरे प्रदेश के कार्मिको की सही सूचना नियमों के आलोक में कैसे बना सकता है? स्थानांतरण के नाम पर धन उगाही भी शुरू हो चुकी है, जिसे किसी भी खुफिया सूत्र से ज्ञात किया जा सकता है । इसलिये पैरा मेडिकल के सभी संघ लगातार आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी इनके आंदोलन को समर्थन कर रहा है । आज बलरामपुर चिकित्सालय में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वी पी मिश्र जी ने कहा कि यह विभागीय नीति कार्मिक की नीति से अलग हटकर समूह ग और घ के कर्मचारियों को जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिये और धनवसुली के लिये बनाई गई है जिसे मोर्चा स्वीकार नही करेगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्र भी बैठक में उपस्थित थे । बैठक में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो के महामंत्री के के सचान ने कहा कि हम सभी आंदोलन के लिये तैयार है । बैठक में सचिव सुभाष श्रीवास्तव, जे पी नायक, दिलीप तिवारी, वी पी सिंह,अजय पांडेय सुनील यादव, वंशराज गौतम, कमल,राजेश, जी सी दुबे, सर्वेश पाटिल, सतीश यादव, डी डी त्रिपाठी, राम मनोहर कुशवाहा सहित सभी संवर्गो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.