मरीज के घर पहुंच सीआईई ने जानी हकीकत

0
938

लखनऊ । पुररीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजधानी में टीबी रोगियों को दी जा रही सुविधा का जायजा लेने केन्द्रीय आन्तरिक मूल्यांकन (सीआईई) पहुंची। उसने राजधानी में टीबी यूनिट एवं माइक्रोस्पोकी केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया। टीम ने मलिहाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीबी यूनिट में सुविधाओं की जानकारी लेने के अलावा मरीजों से भी बात चीत की। इस मौके पर आंतरिक वित्त उपमहानिदेशक (टीबी) डा. देवेश गुप्ता ने कई मरीजों के घर का पता लिया आैर वहां पहुंच गये। यहां पर मरीजों से मुलाकात करके घर जाकर जमीनी हकीकत को जाना। मरीजों ने भी दवा के वितरण व समय दिये जाने के अलावा नियमित आने वाले कर्मचारियों की भी जानकारी दी।

Advertisement

मरीजों के लगातार सटीक जानकारी देने से आयी टीम काफी संस्तुष्ट हुई। डा. गुप्ता ने सेन्टर को बेहतर सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिये आैर प्रशंसा की। इस मौके पर केन्द्र के अधीक्षक डा. सैय्यद शाहिद रजा, यूनिट के एसटीएस अक्षयकुमार यादव, एसटीएलएलएस विजय कुमार मौर्या, टीबीएचवी अल्ताफ अनीस, एलटी धर्मेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद थे। इसके बाद केन्द्रीय आन्तरिक मूल्यांकन (सीआईई) टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेई से मुलाकात की आैर क्षय रोग सेंटरों को आैर बेहतर बनाने पर चर्चा की।

Previous articleबलरामपुर अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप
Next articleबीती रात फिर बिगड़ी रितिक की तबियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here