किडनैपर की सूचना पर विमान की इमरजेंसी लैडिंग

0
832

मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की एक उडान को विमान में हाइजैकर के अलावा विस्फोटक होने की सूचना के बाद बीती रात अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एअर पोर्ट पर आपात लैडिंग करानी पड़ी। बताया जाता है कि जांच में कोई विस्फोटक अथवा अहरणकर्ता नहीं मिला। इसके बाद पर करीब सात घंटे बाद इसे इसके नयी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

Advertisement

अहमदाबाद एअरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुबह दो बज कर 55 मिनट पर मुंबई से 116 यााियों और चालक दल के 9 सदस्यों यानी कुल 125 लोगों के साथ उडान भरने वाले इस विमान के पायलट को बाद में एटीसी के जरिये सूचना मिली कि इसमें विस्फोटक और अपहरणकर्ता होने की आशंका है। इसके बाद तीन बज कर 48 मिनट पर विमान को यहां उतारा गया। इसकी कड़ी जांच के बाद 10 बज कर 50 मिनट पर वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

हवाई अड्डा के सरदारनगर थाने के पुलिस के अनुसार विमान के सभी यात्रियों और उनके पूरे सामान को नीचे उतार कर बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और एंटी सैबोटेज स्क्वायड की मदद से जांच की गयी। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक अथवा व्यक्ति नहीं मिला।

Previous articleआयुर्वेद और योग को सिर्फ उपचार नहीं जीवन का हिस्सा बनाये -मोदी
Next article4 0 सेकंड में कोई न कोई आता है इस बीमारी के चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here