लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स ने ‘स्वर्ण वर्षा‘ के विजेताओं को किया पुरुस्कृत

0
1109

लखनऊ 8 मई 2017: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स ने ‘स्वर्ण वर्षा‘ प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरूस्कृत किया। लखनऊ की अनुष्का श्रीवास्तव और बीना गुप्ता, मुम्बई के विनीत जैन और इंदौर की रिआना विल्सन ने सोने का सिक्का जीता।

लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के डायरेक्टर अर्पित रस्तोगी ने कहा कि हम ‘स्वर्ण वर्षा‘  केविजेताओं को बधाई देते हैं। लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सोशल मीडिया पर चार दिन इस ‘स्वर्ण वर्षा‘ नामक इस प्रतियोगिता को चलाया था और प्रतिदिन इस प्रतियोगिता में अक्षय तृतीया से सम्बन्धित एक प्रश्न पूछा जांता था।

Advertisement

उसका सही जवाब देने वालों में से एक लकी को विजेता के तौर पर 24 कैरेट का सोने का सिक्का दिया गया।

Previous article‘यारा वे’ का अनसेंसर्ड विडियो हुआ रिलीज़
Next articleनिस्वार्थ भाव से सेवा ही परमोधर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here