दो अक्टूबर से रेलवे में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर रोक

0
744

न्यूज। 15 अगस्त पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी अपील से संकेत लेते हुए रेलवे ने अपने नेटवर्क में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का निर्णंय किया है। रेलवे ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने लोगों से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की थी। बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे के सभी वेंडरों आैर कर्मचारियों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए तथा दोबारा इस्तेमाल वाले थैलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्लास्टिक के उपयोग में कटौती के संबंध में दो अक्टूबर को एक संकल्प लिया जाएगा।

Advertisement

इसमें कहा गया है, ”रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे इकाइयों को दो अक्टूबर 2019 से 50 माइक्रॉन से कम मोटाई की एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक सामग्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। प्लास्टिक कचरे के उत्पादन को कम करने आैर पर्यावरण अनुकूल ढंग से इसे निपटान के लिए भी आवश्यक व्यवस्था करने पर जोर दिया जा रहा है।””
बयान में कहा गया है कि निर्माता की जिम्मेदारी के तौर पर आईआरसीटीसी को पानी की प्लास्टिक बोतलों को वापस लेने की प्रक्रिया को लागू करने के लिए कहा गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतंबाकू उत्पादों पर अब दर्ज होगी नयी चेतावनी
Next articleराशिफल – गुरुवार, 22 अगस्त 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here