लखनऊ । बच्चे को पीलिया की शिकायत हो या वायरल का संक्रमण है तो बच्चे को परहेज के लिए हल्दी, मसाले से बनी खाद्य पदार्थ को बंद कर देते हैं लेकिन इन खाद्य पदार्थ को नहीं बंद करना चाहिए। इसको खाने से इम्यूनिटी पावरमजबूत होती हैं।
Advertisement
यह जानकारी तीसरे पी जी आई पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक स्थापना दिवस के समारोह में पूर्व पीजीआई पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंटोलाजी के विभागाध्यक्ष प्रो एस के यांचा ने दी। उन्होंने बताया कि पीलिया से ग्रासित बच्चों को लोग गन्ने का रस ग्लूकोन पिला देते हैं और खुले हुए खाद्य पदार्थ से भी बचना चाहिए इससे समस्या बढ़ सकती हैं।
जबकि बच्चों को हल्दी, मसाले से बनी वस्तुएं जरुर देना चाहिए।यह पीलिया की बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है जैसे पीलिया का प्रकोप कम होता जाता है वैसे-वैसे पीलिया का संक्रमण भी खत्म होने लगता हैं।