बच्चें को पीलिया में यह खाद्य पदार्थ बंद ना करें, इससे बढ़ेगी इम्यूनिटी

0
303

लखनऊ । बच्चे को‌ पीलिया की शिकायत हो या वायरल का संक्रमण है तो बच्चे को परहेज के‌ लिए हल्दी, मसाले से‌ बनी खाद्य पदार्थ को बंद कर देते हैं लेकिन इन‌ खाद्य पदार्थ को नहीं बंद करना चाहिए। इसको खाने से इम्यूनिटी पावरमजबूत होती हैं।

Advertisement

यह जानकारी तीसरे पी जी आई पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक स्थापना दिवस के समारोह में पूर्व पीजीआई पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंटोलाजी के विभागाध्यक्ष प्रो एस के यांचा ने दी। उन्होंने बताया कि पीलिया से ग्रासित बच्चों को लोग गन्ने का रस ग्लूकोन पिला‌ देते हैं और खुले हुए खाद्य पदार्थ से भी बचना चाहिए इससे समस्या बढ़ सकती हैं।

जबकि बच्चों को हल्दी, मसाले से बनी‌ वस्तुएं जरुर देना चाहिए।यह पीलिया की बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है जैसे पीलिया का प्रकोप‌ कम होता जाता है वैसे-वैसे पीलिया का संक्रमण भी खत्म होने लगता हैं।

Previous articleध्यान दें … बच्चों में कमजोर इम्यून सिस्टम से प्रभावित होता है यह अंग
Next articleवर्षों से लम्बित समस्याओं को लेकर प्रदेश भर की नर्सेज राजकीय नर्सेज संघ के बैनर तले करेंगी आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here