रेलवे कालोनी में मकान की छत गिरी, परिवार के पांच की मौत

0
620

लखनऊ। राजधानी में शनिवार को आलमबाग क्षेत्र स्थित पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गयी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की छत के नीचे दब कर मौत हो गयी। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार सो रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

सुबह मृतक के बेटे हर्षित को उसका दोस्त बुलाने आया था। उसने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर दोस्त ने खिड़की से झांक कर देखा तो मकान की छत को गिरी हुई थी। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतकों की शिनाख्त सतीश चंद्र ( 40 ) सरोजनी देवी (35) हर्षित (13) हर्षिता (10) अंश (5) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन रेलवे में काम करते थे जिनकी मौत के बाद सतीश को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगने वाली थी तीनों बच्चे रेलवे स्कूल में पढ़ते थे।

बताया जाता है कि कॉलोनी इस 64 मकान को पहले ही नोटिस दी जा चुकी है।

Previous articleब्लड की कमी को दूर करने को चलेगा अभियान
Next articleअब वॉट्सएप के माध्यम से CM ऑफिस से संवाद कर सकेंगे प्रदेश के नागरिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here