रत्ना डांस अकादमी में हुआ बच्चों का योग प्रशिक्षण

0
693

लखनऊ । रत्ना डांस अकादमी की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जनजागृति के लिए “योग फीवर” कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को गोमती नगर के भारतीयम्“ भवन में किया गया।

इस अवसर पर ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान ( ऑस्कर योग केंद्र )की योग विशेषज्ञा सुमन पवार के मार्गदर्शन में बच्चों से लेकर वयस्कों तक को योग का प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन विशेष रूप से बेटियों, किशोरियों, युवतियों और सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए ही आयोजित किया गया था।

Advertisement

इस अवसर पर नृत्य निर्देशिका रत्ना अस्थाना ने योग के साथ साथ संतुलित पौष्टिक भोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। “योग फीवर” कार्यक्रम में बाल वर्ग में रक्षा वर्मा, अग्रिका चौरसिया, अग्रिता सिंह, आयुषी मौर्या, अवंतिका श्रीवास्तव, अनिका सिंह, अविका सिंह, एंजल-वीरा, युवती वर्ग में एश्वर्यका यादव, ऋतिका सिंह और सीनियर वर्ग में प्रीति श्रीवास्तव, बबीता साहू, रचना श्रीवास्तव, श्वेता मनराल, रूबी गुप्ता, रीता मनराल, नीलम गुप्ता, अनुजा पाण्डेय सहित अन्य ने प्रतिभाग किया।

Previous articleराजधानी में कोरोना रहा है बढ़, शुक्रवार को मिले दस नये मरीज
Next article191 देशों में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगा India : आईसीसीआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here