योग व मेडिटेशन से आनंद पूर्ण रहने में मिलेगी मदद

0
657

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के योग व मेडिटेशन के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। ब्रााउन हॉल में ईशा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित पूर्णकालिक स्वयंसेवी मां मधुचन्द्रा ने कहा कि योग व मेडिटेशन से हर परिस्थिति में आनंदपूर्ण रहा जा सकता है। मां मधुचन्द्रा ने योग एवं मेडिटेशन के बारेे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति चिंता एवं तनाव से ग्रस्त हैं तथा उसके जो कार्य हैं वह काफी तनावपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि जैसे मरीज को अपनी बीमारी में सबसे ज्यादा तनाव होता है, छात्र को पढ़ाई एवं परीक्षा का तनाव, ऑफिस में काम करने वालों को ज्यादा काम करने का तनाव आदि। उन्होंने बताया कि काम नहीं बल्कि मानसिक स्थिति तनावपूर्ण होती है तथा इस तनावपूर्ण स्थिति का कारण आंतरिक मन की शक्ति का सुचारू रूप से संचालित न हो पाना है।

Advertisement

मां मधुचन्द्रा ने बताया कि योग एवं मेडिटेशन के माध्यम से हम अपने आंतरिक वातावरण को इस तरह से संचालित कर सकते हैं कि हर परिस्थिति में आनंदपूर्ण रहा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सद्गुरू जग्गी वासुदेव द्वारा निर्मित ईशा फाउण्डेशन योग एवं मेडिटेशन के बहुत ही सरल तरीकेे उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भटट्, डीन, नर्सिंग प्रो. मधुमति गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार, ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, डीन, रिसर्च सेल, प्रो. आर के गर्ग, नेत्ररोग विभाग के डॉ. अरूण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमाडल नर्स नहीं बन सकती है ,लेकिन नर्स बन सकती है माडल
Next articleयूपी में अगले माह चलेगा कृमि मुक्ति अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here