येलो फीवर का वैक्सीनेशन सप्ताह में दो बार

0
792

लखनऊ। येलो फीवर का टीका लगवाने के ूिलए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुविधा में इजाफा किया है। प्रशासन ने लोगों की बढ़ती सं ख्या को देखते हुए येलो फीवर वैक्सीनेशन हफ्ते में दो दिन करने के निर्देश दिए है। अभी तक यह वैक्सीन सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन लगायी जाती थी, जिस पर लोगों ने वैक्सीनेशन करने के दिन बढ़ाने की मांग की थी।

Advertisement

बताते चले कि अफ्रीका व दक्षिण अमेरिका जाने वाले लोगों को पहले येलो फीवर का वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होता है। यह वैक्सीनेशन होने के बाद चिकित्सा संस्थान द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसको दिखाने के बाद ही व्यक्ति उक्त देशों की यात्रा कर सकता है। इसके लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने प्रदेश में केजीएमयू का नाम चयनित किया था। इसके तहत वर्ष 2016 के दिसम्बर महीने से यहां येलो फीवर का टीका लगाने काम शुरू हुआ। वैक्सीन कम्यूनिटी मेडिसिन एवं पब्लिक हेल्थ विभाग में लगाया जाता है। सेंटर के प्रभारी डॉ. जमाल मसूद का कहना है कि अभी तक यह टीका सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बृृहस्पतिवार को लगाया जाता रहा है, जिसके तहत एक दिन में 70 के करीब लोगों को वैक्सीन लगायी जाती है।

उन्होंने बताया कि केजीएमयू में येलो फीवर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए यूपी के साथ उत्तराखंड, बिहार एवं झारखंड के अलावा नेपाल के लोग भी आते है। एकमात्र सेंटर व सप्ताह में एक दिन वैक्सीनेशन होने के कारण यहां लोगों की भीड़ भी काफी होती है। सेंटर पर दूर-दराज से आने वाले मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट द्वारा येलो फीवर वैक्सीनेशन को सप्ताह में दो बार करने के निर्देश दिये। अब येलो फीवर वैक्सीनेशन सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा। वैक्सीन के लिए पंजीकरण प्रत्येक सोमवर एवं बृहस्पतिवार को सुबह 9-10 बजे के बीच किया जायेगा। यलो फीवर वैक्सीनेशन का चार्ज 351 रुपये, 50 रुपये ओपीडी पंजीकरण एक रुपये पर्चा 300 रुपये भारत सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क है। चिकित्सकों ने बताया कि टीकाकरण एक वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को नही लगाया जाता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकिडनी से तीन दिन में स्टोन निकालने का दावा
Next articleइसकी किडनी से निकले 856 स्टोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here