लखनऊ. सिटी स्टेशन रोड स्थित सिल्वर जुबली बाल महिला अस्पताल मैं आज देर शाम 8:00 बजे के बाद ड्यूटी पर डॉक्टर ना होने के कारण कुछ मरीजों ने लौट जाने जाने पर हंगामा मचा दिया. मरीजों के तीमारदारों का आरोप था कि उनके मरीज की हालत सामान्य होने के बाद भी उन्हें दूसरे अस्पताल जाने के लिए कहा गया. सिटी स्टेशन के पास से आई महिला के परिजनों ने बताया स्थानीय डॉक्टरों ने यहां सारी सुविधाएं बताते हुए और विशेषज्ञ डॉक्टर बताते हुए रेफर किया था लेकिन यहां पर डॉक्टर ना होने के कारण मौके पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें डफरिन हॉस्पिटल या क्वीन मेरी जाने का परामर्श दिया.
परिजनों का आरोप था कि वह सब एक बार डॉक्टर से प्राथमिक चेकअप करने के लिए कह रहे थे लेकिन वह भी नहीं किया गया और उन्हें लौटा दिया गया. बताते चलें सिलवर जुबली अस्पताल से नाईट ड्यूटी के दौरान अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं. आने वाले मरीजों को डॉ फ्रेंड अस्पताल या क्वीन मेरी रेफर कर दिया जाता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस पर कारवाई कर चुके हैं लेकिन मौजूदा चिकित्सक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है.