लखनऊ। खाद्य सुरक्षा आैषषि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजाजीपुरम स्थित सेठी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को छापा मारा। छापे में अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने पर हॉस्पिटल में लगभग एक लाख रुपये से ज्यादा की दवाएं जब्त कीं है। जब्त दवाओं में काफी मात्रा में प्रतिबन्धित दवाएं व नारकोटिक्स की दवाएं भी शामिल हैं। आरोप है कि बीयूएमएस की डिग्री के साथ मरीजों का एलोपैथ से इलाज करने तथा बगैर ड्रग लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में क्लीनिक में दवाएं रखने तथा बेचने के आरोप में टीम ने डॉ. प्रदीप कुमार सेठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके बाद उन्हें पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। जांच में यह भी पाया गया कि डा. सेठी ने स्वास्थ्य विभाग में हॉस्पिटल का पंजीकरण भी नहीं कराया था।
बीते कुछ दिनों से राजधानी में चल रही एफएसडीए की कार्रवाई लगातार चल रही है। दवा की दुकानों पर छापा डालने के बाद बृहस्पतिवार को राजाजीपुरम के डाक्टर की हॉस्पिटल पर जांच अधिकारियों ने अचानक छापा मारा। असिस्टेंट कमिश्नर पीके मोदी के निर्देश पर मारे गए छापे में टीम की अगुवाई कर रहे ड्रग निरीक्षक रमा शंकर, माधुरी सिंह, व सुनील कुमार रावत ने सेठी हॉस्पिटल की जांच पड़ताल की। जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल पर बड़ी मात्रा में एलोपैथ की दवाएं रखी हुई थी। दवाओं की जांच पड़ताल में कई प्रतिबन्धित दवाएं भी बरामद हुई तथा कई नारकोटिक्स की दवाएं भी थीं, जिन्हें बेचना तथा खरीदना मना है आैर नियमानुसार ही उन दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है। जांच टीम ने डॉ. प्रदीप कुमार सेठी से डिग्री तथा दवा रखने का लाइसेंस दिखाने को कहा गया।
बताया जाता है कि डॉ. प्रदीप सेठी सिर्फ टीम को अपनी डिग्री दिखा सके। डिग्री भी बीयूएमएस की थी, जिससे पता चला कि वह यूनानी के डाक्टर हैं फिर भी एलोपैथ से प्रैक्टिस कर रहे थे। टीम ने एलोपैथ की डिग्री के बगैर एलापैथ से मरीजों की बड़ी बीमारियों का इलाज करना , बिना ड्रग लाइसेंस के बड़ी मात्रा में दवाएं रखने तथा प्रतिबन्धित दवाएं व नारकोटिक्स की दवाओं को रखने के मामले में जांच के बाद टीम ने तालकटोरा थाने में डॉ. सेठी के खिलाफ ड्रग एक्ट की धारा 18/27 के तहत मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने एफडीए की शिकायत पर डॉ. सेठी को हिरासत में लेते हुए क्लीनिक का सील कर दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.