न्यूज। विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आकंड़ों की माने तो पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में प्रतिदिन पांच हजार लोग ट््यूबरकुलोसिस (टीबी) से ग्रसित हो जाते है,ं जिनमें से 250 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक ताकेशी कसाई ने हाल ही में जारी अपने वीडियो संदेश में कहा, ”क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि इस क्षेत्र में हर दिन लगभग 5,000 लोग टीबी से ग्रसित होते हैं, और दुर्भाज्ञ से 250 से अधिक लोग की इससे मौत हो जाती है।””
उन्होंने कहा कि टीबी से संक्रमित लोगों की पहचान करने में मदद तथा उन्हें उचित इलाज के लिए पहुंच सुनिश्चित जोर दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टीबी को खत्म करने लिए कार्रवाई का समय है और हम सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी प्रशांत क्षेा ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में प्रगति हुयी है। वर्ष 2000 के बाद टीबी से ग्रसित दो करोड़ 30 लाख लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है और तीन करोड़ लोगों की जान बचाई गई है। उन्होंने कहा कि हमें टीबी को रोकने के लिए इससे बेहतर प्रयास करने होंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.