यहां सर्जरी टली, तीमारदार बाहर से पानी भरते रहे, मरीज बेहाल

0
1067

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिम्ब सेंटर में बृहस्पतिवार को बिजली का केबल कटने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा आपरेशन टल गये। यह आपरेशन कृत्रिम अंग एवं अवयव केन्द्र के साथ ही आर्थोपैडिक विभाग में होने थे। इसके अलावा कही भी पानी न आने के कारण तीमारदार बाहर से पानी भर कर ला रहे थे। जांच कार्य ठप हो गया तो लिफ्ट न चलने से मरीजों को ऊपर वार्डो में ले जाने के लिए तीमारदार परेशान हो गये। शाम चार बजे तक बिजली न आने से मरीज बेहाल हो गये थे तो जनरेटर सुबह ही लोड न ले पाने के कारण बैठ गये थे।

Advertisement

लिम्ब सेंटर के आपूर्ति करने वाली बिजली की केबिल बुधवार की शाम का कटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। बीतीरात तो किसी तरह मरीजों व तीमारदारों ने काटी कि सुबह बिजली आ जाएगी। लेकिन सुबह न बिजली न आने से जनरेटर को चलाया गया, लेकिन कुछ देर बाद जनरेटर भी बैठ गये। लिफ्ट चल नही पा रही थी, मरीजों को तीसरी व चौथी मंजिल पर स्थित आर्थोपैडिक वार्ड में शिफ्ट करने में दिक्कत आ रही थी। तीमारदार पानी न आने के कारण बाहर से पानी भर कर ला रहे थे। ओपीडी में बिजली न होने के कारण जांच का काम भी ठप हो गया।

मरीज बेहाल थे तो तीमारदार परेशान थे। कही भी बिजली न आने से एसी, पंखे नहीं चल पा रहे थे। इसी प्रकार कृत्रिम अंग एव अवयवय विभाग तथा आर्थोपैडिक विभाग में होने वाले लगभग ग्यारह आपरेशन टालने पड़ गये। शाम तक बिजली न आने के कारण मरीज गर्मी के कारण बेहाल हो गये थे। सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल गुप्ता ने बताया कि केबिल कटने के बाद मरम्मत का काम को किया जा रहा था, लेकिन बिजली न होने चिकित्सा कार्य के अलावा कुछ आपरेशन भी टालने पड़ गये।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां पर पहली बार बनायी गयी नर्सेस नियमावली
Next article…. आैर नही रहे प्रेम, विरह, प्रकृति से रचे बसे गीतों के गीतकार गोपाल दास नीरज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here