लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शुरु होने वाले हास्पिटल रिवालविंग फंड (एचआरएफ) के तहत खुलने वाले दवा स्टोर फरवरी आखिर तक शुरू कर दिये जाने की योजना है। इन दवा स्टोर से मरीजों को दवा कम कीमत में मिलेगी। इस पर अंतिम मोहर शुक्रवार को अधिकारियों ने बैठक में लगायी गयी। बैठक में एचआरएफ स्टोर खोलने के लिए एक करोड़ का लोन भी स्वीकृत हो गया।
केजीएमयू संिहत ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए एचआरएफ व अमृत फार्मेसी को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। अब एचआरएफ के तहत दवा स्टोर खोले जाने का निर्णय लिया गया था। डॉ. अजय सिंह ने बताया कि ट्रॉमा के पांच आईसीयू यूनिट में लगने वाली करीब 350 जीवन रक्षक दवाओं की लिस्ट लेकर दवा का आर्डर किया गया है जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। यहां पर मिलने वाली दवाएं करीब 25 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक सस्ती मिलेगी। इससे मरीजों सहित अन्य लोगों को फायदा होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.