लखनऊ। गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डाक्टर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउडेंशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय मौजूद थे। समारोह में कई डाक्टरों को सम्मानित किया गया। समारोह में फाउडेंशन की सपना उपाध्याय ने कहा कि डाक्टर्स हमेशा मरीज के बेहतर इलाज करने के लिए कोशिश करते है आैर अपने स्तर से कोई कमी नही छोड़ते है।
समारोह में निदेशक डा. दीपक मालवीय ने कहा कि डाक्टर्स को हमेशा मरीज के साथ व्यवहार कुशल होना चाहिए। इलाज कराने आये मरीज के तीमारदार बहुत परेशान होते है आैर डाक्टर पर विश्वास करके आते है। उनके विश्वास को बनाये रखने के लिए कोशिश करते है, इसके लिए उन्हें व्यवहार कुशल भी होना चाहिए। समारोह में डा. अरविंद, डा. धनजंय, डा. कुलदीप के अलावा डा. पीयूष आदि डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंजरी ग्रुप आफ डांस अकादमी के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.