…यहां सड़ रही है लाशें

0
645

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पोस्टमार्टम हाऊस का डीप फ्रीजर एक बार फिर खराब हो गया है। इसके खराब होने से यहां रखी लावारिस लाशें सड़ने लगी है आैर इससे बदबू परिसर से लेकर सड़क तक फैल रही है। आलम यह है कि लोगों का आस-पास ठहरना मुश्किल हो गया है। इसकी जानकारी केजीएमयू अधिकारियों को भी है, लेकिन अभी तक फ्रिजर को ठीक नहीं कराया गया।

Advertisement

केजीएमयू की पोस्टमार्टम हाऊस में ब्लू स्टार कंपनी का फ्रिजर लगा है, जो करीब दस दिन से खराब पड़ा है। इससे वहां रखी जाने वाली लावारिस व अन्य लाशें सड़ना शुरू हो गई है। करीब बीस दिन पहले केजीएमयू प्रशासन ने फ्रिजर को ठीक कराया था। लाशें सड़ने से बदबू परिसर संग केजीएमयू छात्रावास तक पहुंच रही है। पोस्टमार्टम हाऊ स के कर्मचारियों ने बताया केजीएमयू प्रशासन को जानकारी दे दी गयी है। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया फ्रि जर ठीक कराने के लिए कम्पनी के अधिकारियों को कहा गया है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम गृह में कोल्डरूम बनना है, वह बन नहीं पा रहा है।

Previous articleकेजीएमयू टेलीमेडिसिन इन गांवों में करेगा इलाज
Next articleएक्स-रे के लिए धक्के खाती रही महिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here