यहां रात में ही हो गयी थी कि हटा दिये गये थे यह

0
613

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल की आपरेशन थियेटर में शुक्रवार की देर शाम को एक्सपायर इंजेक्शन मौजूदगी की भनक लगते ही वरिष्ठ डाक्टरों अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि निदेशक देर रात ही अस्पताल पहुंचे आनन फानन में देर रात ओटी को खुलवाकर एक्सपायर इंजेक्शन खंगाले गए। जो भी इंजेक्शन मिले उन्हें हटा दिया गया। पूरे मामले को साजिशन बताया जाता है।

Advertisement

बताया जाता है कि बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग की आपरेशन थियेटर में हर रोज करीब 10 से 12 मरीजों के ऑपरेशन होते हैं। सर्जरी में पहले मरीजों को बेहोशी दी जाती है। आर्थो ओटी के मेडिसिन टेबल पर एक्सपायर एनिस्थिसिया और ब्लड प्रेशर कंट्रोल इंजेक्शन मिले थे आैर मीडिया को जानकारी दे दी गयी है। बताया जाता है कि एक्सपायर्ड इजेक्शन होने की भनक निदेशक डॉ. राजीव लोचन को देर रात लगी। आनन-फ ानन में प्रशासनिक अधिकारियों को अफसरों की टीम को बुलाकर अस्पताल निदेशक के निर्देश पर देर रात ओटी को खोला गया। वहां पर काफी देर तक इंजेक्शन समेत दूसरी दवाओं की पड़ताल की गई। इस दौरान उन्हें भी एक्सपार्यड इंजेक्शन बरामद हो गये। बताया जाता है कि एक्सपायर मिले इंजेक्शन को आनन फानन में हटा दिया गया। फिर निदेशक का दावा करना शुरू कर प्राथमिक जांच की ओटी में कोई भी एक्सपायर इंजेक्शन व दवाएं नहीं मिली।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएक्सपायरी इंजेक्शन की घटना पर शासन गंभीर
Next articleउत्तर भारत की इस नयी तकनीक से सफल है दांतों में इम्प्लांट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here