लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में पिछले दो दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि आज शाम तक होने की उम्मीद है। पानी से परेशान तीमारदार पानी बाहर से लेकर आने को मजबूर थे। यहां तक पानी के संकट के कारण आपरेशन करने में दिक्कत हो गयी। क्वीन मेरी अस्पताल में मोटर पम्प में आयी गड़बड़ी के चलते दो दिन पर पानी आपूर्ति में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर सबसे ज्यादा दिक्कत दूसरे तल पर पानी का संकट बना रहा। यहां पर पानी न आने के कारण तीमारदार बाल्टी व बोतलों में भरकर पानी ले जा रहे थे। भर्ती जच्चा पानी न आने के कारण परेशान थी।
पानी का संकट का आलम यह था कि ओपीडी से लेकर कार्यालय तक के कर्मचारी व डाक्टर बेहाल हो गये। कुछ स्थानों पर वाटर कूलर भी पानी के बिना नहीं चल पाये। तीमारदार सत्य प्रकाश के बताया कि बुधवार से पानी का संकट बना हुआ है। बुधवार को सुबह तो कुछ देर के लिए पानी आया था, लेकिन दोपहर के बाद से जो पानी के लिए त्राहि- त्राहि मची है। वह आज तक जारी है। तीमारदारों का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी के संकट से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी थी, जबकि केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि पानी का संकट बना तो था, लेकिन पानी की आपूर्ति कुछ देर के लिए हो रही थी। शुक्रवार शाम को पानी का संकट दूर हो जाने की उम्मीद है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.