न्यूज। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (मस्तिष्क ज्वर) से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज पांच और बच्चों की मौत हो गई जिससे इससे से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि ऐसा नहीं है कि एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौत ही हो रही है। काफ ी संख्या में बच्चे ठीक हो कर भी जा रहे है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में आज मस्तिष्क ज्वर से पीड़ति 5 बच्चों की मौत हो गई । अभी अस्पताल में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ति 68 बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं और 65 बच्चों का इलाज सामान्य वार्ड में चल रहा है । वहीं केजरीवाल अस्पताल में 28 बच्चों का इलाज चल रहा है।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है । परिजन बच्चों को जल्द अस्पताल ला रहे हैं जिससे जान बचाने में कामयाबी मिल रही है। उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच से 145 बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं । केजरीवाल अस्पताल में भर्ती 45 बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.