लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बृहस्पतिवार को लिफ्ट अचानक बंद हो जाने से मरीजों व तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गयी। लिफ्ट को खोलने में लगभग बीस मिनट लग गये। इस पर लिफ्ट में बंद तीमारदारों व मरीजों ने हंगामा मचा दिया। बंद लिफ्ट को खोला ही था कि अन्य तीन लिफ्टों ने भी काम करना बंद कर दिया। इससे ट्रामा सेंटर प्रशासन में हंगामा मच गया। मरीजों को मजबूरी में रैंप से ले जा रहे थे आैर तीमारदार वार्ड ब्वाय न मिलने से परेशान थे। ट्रामा सेंटर प्रशासन का कहना है कि लिफ्ट को ठीक कराया जा रहा है, जब कि कुछ लिफ्ट का पहले से ही मरम्मत किया जा रहा था।
केजीएमयू के तमाम दावों के बाद जगह- जगह लिफ्ट खराब होने से परेशान हो रहे है। बृहस्पतिवार को दोपहर में लिफ्ट नम्बर एक अचानक ऊपर से नीचे आते वक्त बीच में ही बंद हो गयी। बताया जाता है कि उस वक्त उसके अंदर चार पांच मरीज आैर तीमारदार अंदर थे। अचानक लिफ्ट बंद हो जाने पर लोगों ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। अंदर मरीज होने के कारण वह ऊबन महसूस कर रहे थे। परेशान तीमारदारों ने लिफ्ट का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। लिफ्ट बंद होने के कारण अंदर फंसे मरीजों की जानकारी मिलने पर ट्रामा सेंटर के प्रशासनिक अधिकारियों की सांसे फूल गयी।
आनन-फानन में लिफ्ट को जनरेटर के सहारे खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा न खुलने पर तकनीशियनों की टीम ने किसी प्रकार लिफ्ट का दरवाजा खोल दिया। इसी बीच तीन अन्य लिफ्ट के संचालन में दिक्कत आना शुरू हो गयी तो उन्हें संचालन करने रोक दिया गया। इसके बाद अन्य सभी लिफ्टों को रोक कर ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। शाम चार बजे तक कोई लिफ्ट का संचालन शुरू न हो पाने से मरीजों को रैंप से स्ट्रेचर के माध्यम से ही ले जा रहा था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.