न्यूज। हाइपोथायरायडिज्म के इलाज के लिए सर्जरी कराने के दौरान अपनी आवाज गंवाने वाले उज्बेकिस्तान के एक व्यक्ति को 15 साल बाद उसकी दिल्ली के विशेषज्ञ डाक्टरों की सर्जरी से आवाज वापस मिली है। यहां एक अस्पताल में हाल में हुई लेजर सर्जरी के बाद 35 वर्षीय खुसन सेदोव एक बार फिर से बोल पाएगा। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के ईएनटी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अमित किशोर ने बताया कि हाइपोथायरायडिज्म के चलते थायरायड ग्रंथि बढ जाने से ग्रसित सेदोव ने वर्ष 2002 में उज्बेकिस्तान के एक अस्पताल में अपना सर्जरी करवायी थी।
लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव हुए आैर उसकी श्वास नली आैर दोनों स्वर तंत्रियां खराब हो गईं। डॉ किशोर ने बताया, ”ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी के बाद रिकरंट लेरिंगल नव्र्स (आरएलएन) खराब होने के चलते मरीज की आवाज चली गई। इस सर्जरी से दोनों स्वर तंत्रियों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे आवाज जाने के साथ ही उसे सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी।”
बताते है कि सेदोव भारत के डॉक्टरों के संपर्क में आने से पहले 15 साल तक गूंगा की जिंदगी बितायी। वह 10 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था आैर डॉक्टरों की टीम ने उन पर ‘कशीमा सर्जरी” कर उसकी आवाज लौटाई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.