यहां जांच के लिए निजी सेंटर जा रहे मरीज

0
610

लखनऊ । गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के तहत चलने वाला शहीद पथ पर स्थित स्व. राम प्रकाश गुप्ता स्मारक मातृ एवं शिशु रेफरल हास्पिटल में भी मरीजों को जांच के लिए बाहर भेजा रहा है। मातृ एवं शिशु के लिए प्रदेश का यह सबसे बड़ा रेफरल हास्पिटल कहा जाता है। प्रदेश भर के जिला अस्पतालों से गंभीर मरीजों को यहां पर भेजा जाता है। इसकी जानकारी के लिए शासन से चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की तरफ से प्रदेश के सीएमओ व सीएमएस को पत्र भी भेजा जा चुका है। पत्र में स्पष्ट लिखा है कि गंभीर मरीजों को सीधे मातृ एवं रेफरल हास्पिटल ही इलाज के लिए भेजा जाए।

Advertisement

रेफरल हास्पिटल की हालत यह है कि अभी तक इस अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यहां पर आने वाले गंभीर मरीजों को एक्सरे व अल्ट्रासाउंड के लिए लोहिया संस्थान भेज दिया जाता है। शहीद पथ स्थित रेफरल हास्पिटल से लोहिया संस्थान की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। जब कि लोहिया संस्थान में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी वेटिंग रहती है। ऐसे में रेफर होकर आये मरीजों को भी काफी परेशानी हो जाती है। इस बारे में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि एक्सरे मशीन आ गयी है। लगाने की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का बजट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम द्वारा आता है। यहां पर अल्ट्रासाउंड उपकरण के लिए भी टेंडर हो चुका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदवा लेने पर भी सुबह सिरदर्द रहे तो हो सकती है जटिल बीमारी
Next articleयहां आ गयी हाईटेक पेट सीटी स्कैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here