यहां जार्जियन से मेडिकोज तक बिखरेगें……

0
764

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम रेप्सोडी 2017 शुरु होने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले धमाल के इस रेप्सोडी में लपडप नाटक, कवि सम्मेलन, स्टार नाइट आैर फैशन शो प्रमुख रुप से होंगे। इन कार्यक्रमों में मेडिकोज से लेकर डाक्टर तक भाग लेंगे आैर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

स्टूडेंट वेलफेयर के वाइस डीन डा. संदीप तिवारी ने बताया कि रेप्सोडी – 2017 इस बार कुछ खास होगा। पहले दिन रेप्सोडी में चर्चित नाटक लबडप में नाटक मिस आहलूवालिया का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा शाम को आयोजित कवि सम्मेलन में चर्चित कवि वेद बाजपेयी कविता पाठ करेंगे। इसके अलावा जार्जियन भी कविता पाठ करेंगे। कविता पाठ में प्रमुख रुप से जार्जियन डा. संदीप तिवारी, डा. विनोद जैन, डा. रमाकांत, न्यूरो सर्जन डा. प्रकाश खेतान, डा. आनंद त्रिपाठी आदि भाग लेंगे।

डा. तिवारी ने बताया कि दूसरे दिन स्टार नाइट में हार्डी संधु कलाकार होंगे। इसके बाद तीसरे दिन मेडिकोज के फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। फैशन शो में केजीएमयू के जार्जियन भी भाग लेते है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन दिन तक दिन में गीत संगीत प्रतियोगिता, सोलो सिगिंग आदि की प्रतियोगिता चलती रहेगी।

Previous articleउत्तर भारत में यहां के विशेषज्ञों ने स्पाइन की पहली बड़ी सर्जरी में सफलता
Next articleमेडिकल के छात्र की दिक्कतों को समझा गया नाटक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here