यहां बढ़ रही हैं बच्चों में नाटेपन की बीमारी

0
869

डेस्क – अभी तक तमाम तरह की बीमारियों के नाम सुने होंगे, जो कि बच्चों को हो जाती है। राजस्थान के झुंझुंनू जिले में बच्चों में बौनेपन (नाटेपन ) की बीमारी तेजी से बढती जा रही है। यह खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में हुआ । सर्वे के अनुसार जिले में जन्म लेने वाले पांच साल तक के बच्चों में हरेक 100 बच्चों में से 33 बच्चे नाटेपन के शिकार हैं। ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा करीब 33.72 फीसदी है। सर्वे में जिले में 32.63 फीसदी बच्चों में बौनापन पाया गया है।
सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि जिले के 13.62 फीसदी बच्चे दुबले होते हैं। इनमें गांवों में रहने वाले बच्चे शहरी बच्चों की तुलना में अधिक दुबले होते है। मिशन के सर्वे में ग्रामीण परिवेश के 12.46 फीसदी बच्चे ही दुबलेपन का शिकार पाए गए हैं।

Advertisement

जिले में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत तीन स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर कार्यक्रम होगे। इसके लिए विभाग की ओर से उपनिदेशक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके अलावा इस महीने के लिए विशेषज्ञ नुक्कड़ नाटक, वीडियो फिल्म व पौष्टिक भोजन आदि को लेकर जानकारी देंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआक्रोशित डाक्टरों के आंदोलन का खाका तैयार
Next articleतीमारदारों व जू. डाक्टरों के बीच मारपीट, 10 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here