लखनऊ – राजधानी के निराला नगर के समीप स्थित ग्लोब हॉस्पिटल में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी मच गई. शॉर्ट सर्किट के बाद आज से ज्यादा धुआं उठने से मरीज और तीमारदार घबरा गए और दूसरे तल से नीचे कूद पड़े. इससे दो लड़कियों के काफी चोटें आई हैं एक के हाथ में चोट आने से उसके ड्रेसिंग करा दी गई जबकि दूसरी लड़की के रीढ़ की हड्डी में काफी चोटें आई है जिसके कारण उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. धुआ फैलने से और आग बढ़ने की सूचना पर काफी संख्या में तीमारदारों ने अपने अपने मरीजों को किसी तरह निकाला और गंभीर मरीजों को सामने स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती किया.
मरीजों का कहना है कि अगर सामने स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल नहीं होता तो कई गंभीर मरीज मर भी सकते थे उनको आनन-फानन में इमरजेंसी में इलाज शुरू कर दिया गया था. उधर दूसरे तल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और मौके पर पहुंची पुलिस बल एड़ी चोटी लगा दी. लगभग 1 घंटे में हालात पर काबू पा लिया गया परंतु अफरा-तफरी में काफी लोग चोटिल हो गए. मजे की बात तो यह भी थी कई लोग तो डरकर अपने मरीजों को अंदर ही छोड़कर बाहर भाग निकले थे और बाहर से मरीज को बचाने के लिए चिल्ला रहे थे. इस बारे में अस्पताल प्रशासन के प्रमुख डॉक्टर दीपक अग्रवाल में कोई टिप्पणी नहीं की.
अस्पताल प्रशासन का का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से आग कम धुआं ज्यादा बढ़ने से मरीजों में अफरा-तफरी मची है. शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण ज्यादा नुकसान में नहीं हुआ है. चर्चा है कि इतने बड़े अस्पताल में क्या आग बुझाने के उपकरण नहीं थे अगर थे तो उन्हें मौके पर कर्मचारियों ने प्रयोग क्यों नहीं किया.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.