यहां 15 दिन मछली की बिक्री पर रोक

0
1065

अब मछली भी सम्हल कर खाइयेगा। मछली में हैवी मेटल्स व ज्यादा मात्रा में फोर्मलिन मिलने लगा है। इसके ज्यादा मात्रा में मिलने पर बिहार सरकार ने पटना नगर निगम क्षेत्र में आंध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों की बिक्री पर आज से 15 दिनों के लिये रोक लगा दी।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि पटना नगर निगम क्षेा से मछलियों के लिये गये सैम्पल की जांच के बाद यह पाया गया कि दोनों राज्यों से आने वाली मछलियों में फोर्मलिन तथा अन्य हेवी मेटल्स की मााा है।

श्री कुमार ने बताया कि मछलियों में इस तरह के खतरनाक रसायनों के होने की पुष्टि के बाद पटना नगर निगम क्षेा में 15 दिनों के लिये मछलियों की बिक्री पर रोक लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोनों ही राज्य सरकार को सूचना दे दी जायेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएम्स ऋषिकेश में 5 हाईटेक माड्यूलर इंटेग्रेटेड ओटी शुरू
Next articleमांझे ने गर्दन काटी, विशेषज्ञों ने जोड़ कर दिया नया जीवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here