यह है IMA लखनऊ की कोरोना हेल्पलाइन

0
682

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रसार को आगे रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया गया है ,आम लोगों के मन मे उत्पन्न घबराहट और आशंकाओं को दूर करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) लखनऊ से जुड़े डॉक्टर्स ने एक टीम तैयार की है जिसमे ग्यारह डॉक्टर्स ने अपना मोबाइल नंबर दिया है ।जो कि सबेर 8 बजे से रात के 8 बजे तक सक्रिय रहेगा इस दौरान आम लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाएगी, साथ ही बताया जायेगा कि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement

हेल्प लाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है ,साथ ही उनके सवालों के जबाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा ।

पैनल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ सचिव

  1. डॉ जे डी रावत (9415003709)
  2. डॉ अनंत शील चौधरी (9044425380)
  3. डॉ शास्वत सक्सेना (9935979501)
  4. डॉ नईम अहमद शेख (9616633000)
  5. डॉ प्रांजल अग्रवाल (9415023972)
  6. डॉ पी के गुप्ता (9415541789)
  7. डॉ मनीश टंडन (9452299581)
  8. डॉ वारिजा सेठ (9936528929)
  9. डॉ विनीता मित्तल (8176007027)
  10. डॉ राकेश श्रीवास्तव (9335907539)
  11. डॉ शास्वत विद्याधर (9532993071)
  12. डॉ अपेक्षा विश्नोई (9838551294)

शामिल है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला ICU में शिफ्ट
Next articleकोरोना से उत्तर प्रदेश में पहली मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here