डब्ल्यूएचओ ने की मोदी के इस अभियान की प्रशंसा

0
813

लखनऊ – विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने प्रधानमंत्री मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन की तारीफ की है। डब्ल्यू एचओ का कहना है कि इस कार्यक्रम ने ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को बढावा देने और इससे होने वाले रोगों की रोकथाम में आरंभ से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य पर गंदगी के दुष्प्रभाव को लेकर पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय के लिए तैयार की गयी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस योजना ने आरंभ से ही गंदगी जनित बीमारियों के कारण होने वाली मौत से निजात दिलाने तथा स्वच्छता को बढावा देने में अहम भूमिका निभाई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गत दो अगस्त तक ग्रामीण क्षेाों में स्वच्छता को बढाने में इस कार्यक्रम ने 89.07 प्रतिशत की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को जारी डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना के तहत 19 राज्यों के 4.9 लाख गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है।

कार्यक्रम की तारीफ करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने से हर साल तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान बचने का अनुमान लगाया गया है। डब्ल्यूएचओ के अध्ययन में कहा गया है कि योजना के लागू होने से पहले गंदगी के कारण हर साल 19.90 करोड़ लोग उल्टी दस्त जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनयी तकनीक से यह सर्जरी है आसान…
Next articleअगर यह दर्द बना रहे तो यह करा लें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here