लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व पीजीआई के संविदाकर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। होली त्योहार नजदीक होने से सब परेशान है। कहीं किसी के बच्चे की फीस जमा नहीं हो पा रही है। संस्थान प्रशासन एजेंसियों को जिम्मेदार बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है, तो एंजेसियां नवीनीकरण होना बता कर अपनी मजूबरी बता रही हैं।
केजीएमयू में दस कंपनियों के माध्यम से सफाईकर्मी से लेकर डॉक्टर तक संविदा पर तैनात हैं। अगर शिकायतों को देखा जाए तो आक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मचारियों को करीब चार और अन्य कर्मचारियों को दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने की वजह से वे बच्चों की फीस नहीं जमा होने परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा हैं। दूसरी तरफ यहां काम करने वाले गैर जनपद अपने घर जाने की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। संयुक्त आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी संग के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है। कंपनियां नवीनीकरण की वजह से भुगतान रुकने की बात बता रही है। उधर, केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डा. सुधीर सिंह ने बताया कि कंपनियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वे जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान करें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.