विश्व में 350 मिलियन लोग अवसाद से पीड़ित 

0
905
Photo Source: www.verywell.com

लखनऊ । रिचमण्ड फैलोशिप सोसाइटी इण्डिया की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर एके अग्रवाल ने गुरुवार को नव उदय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि विश्व भर में 350 मिलियन लोग अवसाद से पीड़ित हैं। अभी हाल में हुए एक राष्ट्रीय मानसिक सर्वे 2015-16 में देखा गया है कि 20 में 1 भारतीय को अवसाद है आैर वर्ष 2012 में 288000 लोगों ने आत्महत्या की। उन्होंने कहा कि अगर अवसाद का सही इलाज नहीं किया गया तो घातक परिणाम हो सकते हैं।

Advertisement

इस समस्या की व्यापकता आैर गंभीरता को देखते हुए इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय ‘अवसाद-चुप्पी तोड़े! बात करें”। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था के स्थापना दिवस पर 18 मार्च को रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में कार्यशाला का आयोजन होगा, इसमें मुख्य अतिथि पीआरसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ लाल, केजीएमयू के वृद्धावस्था मनोचिकित्सा विभाग के हेड डा. एससी तिवारी आैर मुख्य वक्ता केजीएमयू के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डा. अनिल निशचल रहेंगे।

Previous articleनौकर ने सेवानिवृत्त शिक्षक को मौत के घाट उतारा
Next articleपीजीआई में एनेस्थीसिया रिफ्रेशर तीन दिवसीय कोर्स आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here