लखनऊ. लखनऊ के प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के भवन में हरदोई के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीएनचतुर्वेदी के साथ स्थानीय विधायक आशीष कुमार (आशु) द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के विरुद्ध राजकीय चिकित्सा सेवा के समस्त प्रान्तीय संघों के पदाधिकारियों की बैठक कर घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया और साथ ही साथ माननीय विधायक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई।
चिकित्सा सेवा संघ के साथ आज हुई बैठक में डिप्लोमा फार्मासिस्ट असोसिएशन, लैब टेक्नीशियन संघ, ऑप्टोमेट्रिस्ट संघ, डेंटल हाइजेनिष्ट संघ, फिजियोथेरेपिस्ट संघ, महानिदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ सहित प्रमुख संघो के फेडरेशन, सयुंक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ, मिनिस्ट्रियल असोसिएशन, वाहन चालक संघ, राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ, बी० एच० डब्ल्यू० संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ और स्टीवर्ड संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश में होने वाली अप्रिय घटनाओं पर अत्यंत चिंता व्यक्त की।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अब एक मंच पर आएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि अतिशीघ्र हरदोई प्रकरण पर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से चिकित्सा कर्मचारियों और अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करे जिससे कि भयमुक्त वातावरण में जनहित के कार्य कर सके।
बैठक में प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के महासचिव डॉ अमित सिंह , संयुक्त सचिव डॉ मोहित और डॉ डी० के० सिंह, सचिव लखनऊ अनूप बाजपेयी, सचिव हरदोई डॉ शरद और वित्तसचिव बाराबंकी डॉ एन० के० यादव, नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट असोसिएशन के महामंत्री के० के० सचान, राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, मिनिस्ट्रियल संवर्ग के गिरिजेश पांडेय, संजय रावत, शिव सागर शुक्ला, अरुण शुक्ला, भूपेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।