विहिप पश्चिम ने ड्रेसकोड लागू न होना, छात्रों को मिल रही धमकी आदि का ज्ञापन कुलपति को सौंपा

0
112

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद पश्चिम द्वारा बुधवार को कुलपति /कुलसचिव, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय को विभिन्न माँगों पर आधारित ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया गया।
शिक्षक सदैव समाज में आदर्श रहा है ,पूजनीय रहा है। इसके विपरीत और शिक्षक अनुकूल आचरण न करने और और पद का दुरूपयोग करने वाले, शिखा और तिलक पर धार्मिक टिप्पणी करने वाले एवं छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले एवं छात्रों को फेल करने की धमकी देने वाले शिक्षकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Advertisement

पूर्व में भी ड्रेसकोड को लेकर ज्ञापन दिया गया, जिसे दिए एक माह से ज्यादा समय हो गया है ,परंतु विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड लागू होने के बाद भी जो छात्र छात्राएं इसका अनुपालन नहीं कर रहे है। उनके ऊपर सख़्त अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई न ही रोक लगी, कुछ विद्यार्थियों पर शक है जो बुरखे में आती है। उनका मुँह भी ढका हुआ रहता है। छात्रों का कहना है कि उन्हें शक है कि बुर्क के अन्दर कोई और है और पेपर और क्लॉस कोई और करता है, किसी भी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर मुंह ढक कर आना अनुचित है ।

प्रैक्टिकल नहीं प्रैक्टिकल की परीक्षाएं किस आधार पर कराई जा रही बी फार्मा विषय की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों हेतु प्रयोगशालाएं अबतक उपलब्ध न होने के कारण छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अपनी आवाज उठाने पर छात्रों को विभिन्न धमकियों का सामना करना पड़ रहा है ,इसके जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने के संबंध में।
प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रदान करने के अवसर पर समरेंद्र प्रताप सिंह, गणेश शंकर पवार, दीपक साहू, शुभम सिंह, मोहित गुप्ता, राजीव पाण्डेय, जीतेन्द्र राजपूत, अनुराग गुप्ता, हरीश आर्य, अनुज, लक्की, शिवम मिश्रा, विनोद, दीपक, वीरू, यज्ञदत्त, राहुल, सौरभ, अनुराग गुप्ता एवं अनूप आदि उपस्थित रहे। सभी के द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।

प्रबन्धकों द्वारा कार्यकर्ताओं की सभी मांगे मान लीं। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां न होने का आश्वासन भी दिया गया।
अतः विहिप के जिला संगठन मंत्री समरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी कि उक्त माँगों पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करें अन्यथा विहिप वृहद आंदोलन को बाध्य होगा ,जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।

Previous articleआनलाइन पेमेंट में Cybercrime एकाउन्ट सीज न करके, रकम होल्ड करने की मांग
Next articleमकर संक्रांति पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here