केजीएमयू कुलपति को सौंपा छह सूत्री ज्ञापन
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लव जिहाद आैर धर्मान्तरण के मामले को लेकर सोमवार को विश्व ंिहंदु परिषद आैर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने लव जिहादियों को फांसी दो. फांसी दो आैर लव जिहादियों को फांसी दो आदि नारे लगाये। प्रदर्शन कारियों ने कुलपति से मुलाकात करके छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जांच एस टीएफ या रिटार्यड जज या अन्य स्वतंत्र एजेंसी करायी जाए। चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर जल्दी और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को व्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
amइसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया गया है कि सैयद अख्तर अब्बास नामक व्यक्ति पर पहले से कई आरोप बताए जा रहे हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी केजीएमयू में जिम्मेदारी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने इसे अनुचित बताते हुए तत्काल पद से हटाने व आरोपों की जांच किसी स्वतंत्र सरकारी संस्था से कराने की मांग की। दोषी पाए जाने पर रिकवरी और कार्रवाई की भी बात कही गई है।
विंिहप ने केजीएमयू प्रशासन द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर आरोप लगाये है। संगठन का कहना है कि ऐसे गंभीर मामलों की निष्पक्ष जांच विश्वविद्यालय स्तर पर संभव नहीं है। इसलिए मांग की गई है कि इस कमेटी को भंग कर मामले की जांच किसी अन्य उपयुक्त स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। जिला कार्याध्यक्ष अंकुश सुरी , जिला सहमंत्री तरनजीत सिंह ढंग, अरुणेंद्र , गणेश शंकर पवार , जिला सह संयोजक बजरंग दल दीपक साहू , विशाल कोहली , मनीष, राजीव, शिवहरि सिंह , गीता मिश्रा,जितेंद्र राजपूत, सत्यम सचदेवा आदि मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों ने आउटसोर्सिंग के जरिए हो रही नियुक्तियों पर भी सवाल खड़े किए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि किसी विशेष वर्ग को लाभ तो नहीं दिया जा रहा, इसकी जांच किसी बाहरी राज्य या केंद्र सरकार की संस्था से कराई जाए। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री समरेंद्र सिंह ने बताया कि आज हम बुद्धि शुद्धि यज्ञ और कुलपति का पुतला फूंकने आए थे।












