किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर समय पर नहीं मिल पाने से महिला मरीज की मौत स्ट्रेचर पर हो गयी। इस महिला को सिजेरियन डिलीवरी होने के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण वीरागंना अवन्तीबाई (डफरिन) अस्पताल से वेंटिलेटर के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया गया था।
इटौजा निवासी पंकज की पत्नी को स्थानीय अस्पताल में डिलीवरी करायी गयी थी। डिलीवरी के बाद उसकी हालत बिगड़ी आैर ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण उसे डफरिन अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर डाक्टरों ने इमरजेंसी में भर्ती करके इलाज शुरू किया, परन्तु हालत तेजी से बिगड़ने के कारण उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर आक्सीजन मास्क लगा कर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर फुल होने के कारण एम्बुबैग लगाकर वेंटिग में कर दिया गया।
महिला मरीज स्ट्रेचर पर भर्ती कर लिया गया। परिजनों का कहना है कि लगातार वेंटिलेटर के लिए लगातार डाक्टरों से सम्पर्क किया जा रहा था। बताते है कि उसकी हालत बिगड़ने पर भी वेंटिलेटर पर भर्ती नहीं किया जा सका आैर उसकी मौत हो गयी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.