नर्सों की बैठक – वरिष्ठता के आधार पर मिले पद

0
1536

लखनऊ । उपचारिका संवर्ग को प्रति नियुक्ति दिये जाने सहित चार सूची मांग को लेकर राजकीय नर्सेस संघ की बैठक मंगलवार को गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल में हुई, इसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि नर्सें से किसी भी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ होती है, उसकी हवहेना नहीं की जानी चाहिए। उनकी मांगों कर कई बार केन्द्र से लगाकर राज्य सरकार ने भी आश्वासन दिया गया है, लेकिन अभी कई मांगे पूरी होनी बाकी हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि उपचारिका के नियुक्ति प्राधिकारी स्वास्थ्य महानिदेशक ही रहेंगे। डा. आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान के सभी भत्ते प्रदान किये जाएं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठता के आधार पर जो जिस पद की अर्हता रखता हो, वह उस पद पर ही भेजा जाए। बैठक में अध्यक्ष मंजू सिंह, मंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विद्यावती, उपाध्यक्ष अनीता सिंह सहित कई नर्सें मौजूद थीं।

Advertisement
Previous articleदुनियां की तीन महत्वपूर्ण भाषाओं में हिन्दी भी शामिल
Next articleटीबी अस्पताल मे फिजियोथेरेपी यूनिट और नेत्र जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here