अपडेट मच्छर नहीं फैलने देंगे डेंगू !

0
654

लखनऊ। अपने तरह की यह खास पहली उपलब्धि के कारण आस्ट्रेलियाई अनुसंधानकर्ताओं ने एक विशेष प्रकार से विकसित किये गये मच्छरों को तैनात कर एक पूरे शहर को डेंगू के प्रकोप से बचा लिया है। शोध के बाद यह मच्छर जानलेवा डेंगू विषाणु को फैला नहीं पाते है।

Advertisement

प्रजनन के माध्यम से इन मच्छरों को प्राकृतिक रुप से पाये जाने वाले वोलबैचिया बैक्टेरिया का वाहक बनाया गया है । यह बैक्टेरिया विषाणु को फैलने से रोक देता है। इन मच्छरों को क्वींसलैंड के टाउंसविले के 66 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में उन स्थानों पर डाल दिया गया, जहां वे प्राकृतिक रुप से प्रजनन कर सकते हैं।

इन मच्छरों को छोड़े जाने के बाद पिछले चार सालों में इस क्षेत्र में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया। आस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय में विश्व मच्छर कार्यक्रम के निदेशक स्कॉट ओ नील ने कहा, ”हम रोग पर वाकई एक बड़ा प्रभाव चाह रहे हैं। डेंगू आैर जीका पर नियंत्रण के लिए फिलहाल कुछ नहीं काम कर रहा। इस बीमारी के बढते बोझ का सबूत है, जीका एक बड़ी महामारी के रुप में फैला, जिसने हाल ही अमेरिका आैर बाकी दुनिया को गिरफ्त में ले लिया था। ”

उन्होंने कहा, ”मैं सोचता हूं कि हमने यहां कुछ ऐसा हासिल किया है जो एक बहुत बड़ा असर डालने जा रहा है आैर मैं समझता हूं कि यह अध्ययन इस बात का पहला संकेत है कि यह बहुत भरोसेमंद है। ” अनुसंधानकर्ता इन मच्छरों को अब इंडोनेशिया, ब्रााजील आदि में इसका प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें बेसब्राी से रिजल्ट का इंतजार है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमहिलाअों ने इस उम्र के बाद बरती लापरवाही तो…
Next article‘कैश बैक’ यहां डिजिटल पेमेंट पर अब कम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here