लखनऊ। प्रदेश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसके अगले दिन 30 अगस्त से 4 सितंबर तक मॉप अप राउंड चलेगा, जिसमें एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को कृमि की गोली एल्बेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक मनोज शुकुल ने बताया कि इस वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन प्रदेश के 57 जनपदों में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। एक दिवसीय अभियान के दौरान एक से 19 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को एल्बेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
उन्होने बताया कि इस अभियान के लिए प्रदेश के 5.19 करोड़ बच्चों को लक्षित किया जा रहा है। जो बच्चे किसी कारणवश 29 अगस्त को दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 30 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित होने वाले मॉप उप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को इसके लिए चिन्हित कर लिया है। इसके साथ ही जिले के सभी निजी स्कूलों में एक नोडल अधिकारी रखा गया है।
बताते चले कि प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान पिछले अभियान के दौरान आई चुनौतियों और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई। मिशन निदेशक पंकज की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शतप्रतिशत सफलता को लक्ष्य निर्धारित करने और उसको क्रियांवनित करने के निर्देश दिये गए। साथ ही इस अभियान में शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग समेत 11 अन्य विभागों से सहयोग की अपील की गई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.