अवैध दवाएं विदेश भेजने वाली आनलाइन फार्मेसी का खुलासा

0
1002

न्यूज डेस्क। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने गुरूग्राम स्थित एक अवैध आनलाइन फार्मेसी का भंडाफोड़ किया है। यह कथित रूप से ‘ हर्बल दवा” के नाम पर नशीली दवाएं अमेरिका आैर कुछ यूरोपीय देश भेज देता था। अधिकारियों की जानकारी के अनुसार एनसीबी ने ऐसी दवाओं की 22 हजार गोलियां बरामद की हैं। एनसीबी की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने कहा कि उसने इस संबंध में अमित कुमार को हिरासत में लिया है, उसकी दो कंपनियां जातक साफ्टेक आैर फार्मा ग्लो कथित रूप से अवैध दवा तस्करी रैकेट चलाने के लिए जांच के घेरे में हैं।

Advertisement

उसने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने यहां दो अगस्त को विदेश डाकखाना में ऐसे नशीले पदार्थों के 44 पैकेट पकड़े हैं जिसे अमेरिका, ब्रिाटेन आैर हंगरी भेजा जाना था। पैकेटों पर विभिन्न नियामक विभागों के प्रमाणीकरण मोहर थीं आैर इस खेप को ” हर्बल दवा”” घोषित आैर पैक किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि एनसीबी ने उसके बाद कंपनी से जुड़े आैर उसके मालिक के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की आैर वहां से डायजापाम, जोलपिडाम, क्लोनोजापाम, अल्प्राजोलाम, निट्रेजापाम,ट्रामाडोल आदि जैसे नशीली दवाओं की कुल 22410 गोलियां जब्त की।

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान सरकारी एजेंसियों जैसे डाक विभाग, सीमा शुल्क, बीमा कंपनियों, बैंक, अस्पताल आैर फार्मा कंपनियों की कुल 79 फर्जी मोहरें भी जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि कुमार की कंपनियां अवैध आनलाइन फार्मेसी थीं जो कि भारत से ऐसी दवाओं की तस्करी कर रही थी, लेकिन वह वास्तव में इंटरनेट पर अवैध दवाओं के कारोबार में लिप्त थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअगर यह दर्द बना रहे तो यह करा लें…
Next articleएटीएलएस का नोडल सेंटर बना केजीएमयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here