लखनऊ। यूके स्थित चेल्सीया और वेस्टमिन्सटर अस्पताल नेशनल हेल्थ सर्विस फाउण्डेशन ट्रस्ट का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को केजीएमयू पहुंचा। इस प्रतिनिधि मण्डल ने किंगजार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर स्थित इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का दौरा किया। इस प्रतिनिधि मण्डल में क्लीनिकल निदेशक डॉ.ग्रेय डविस,मुख्य कार्यकारी अधिकारी राबर्ट हाड्किस ,निदेशक मनाव संसाधन डॉ.शंशाक पाटिल उपस्थित रहे।
दौरे पर आये प्रतिनिधि मण्डल द्वारा केजीएमयू से मुलाकात की गयी। इसके बाद दोनों संस्थानों के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा की गयी। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण एवं एमटीआई में आपसी सहयोग देने की बात कही है। मेडिकल ट्रेनिंग इनिसिएटिव की योजना नेशनल हेल्थ सर्विसेज द्वारा लांच किया गया है । जिसके तहत यूके के अस्पतालों में अंतराष्टï्रीय मेडिकल स्नातक छात्रों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाता है।
पीजीआई में भी पहुंचा दल
लंदन से राजधानी आये प्रतिनिध मण्डल के विशेषज्ञ डॉ. शशाक पाटिल, डॉ. गैरी डेविस, डॉ. कीथ लोवरिज, डॉ. राबर्ट हाडगकिस पीजीआई पहुंचे। वहां पर पीजीआई के निदेशक प्रो. राकेश कपूर, प्रो. संदीप साहू, डीन प्रो. राजन सक्सेना, प्रो. अमित अग्रवाल से पूरी योजना पर चर्चा के बाद प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग भारत में कहीं नहीं था। इस विभाग की स्थापना पहली बार पीजीआई में हुई है। संस्थान लगभग दो सौ बेड इस विभाग में स्थापित करेगा।
इसमें पेट, दिमाग, दिल सहित अन्य इमरजेंसी होने पर इलाज की व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराने की योजना है। इमरजेंसी मैनेजमेंट और ट्रामा मैनेजमेंट में ट्रेनिंग के लिए संस्थान के डॉक्टर वहां जाएंगे। इससे इलाज का स्तर इंटरनेशनल लेवल का होगा। प्रो. कपूर ने बताया की यूके की टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यूके की टीम के अगुवा डॉ. शशाक ने कहा कि वह प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों के साथ भी मिल कर काम करेंगे।












